रतलाम, जावरा एवं पिपलोदा में होगा 8 जुलाई को मतदान | Ratlam javra evam piploda main hoga 8 july ko matdan

रतलाम, जावरा एवं पिपलोदा में होगा 8 जुलाई को मतदान

मतदान सामग्री प्राप्त कर मतदान दल मतदान केंद्र पहुंचे

रतलाम, जावरा एवं पिपलोदा में होगा 8 जुलाई को मतदान

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तीसरे चरण में 8 जुलाई शुक्रवार को मतदान होगा। तीसरे चरण के मतदान में रतलाम जिले के रतलाम, जावरा एवं पिपलोदा विकासखंड में प्रातः 7:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक मतदान होगा। मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात मतदान केंद्र पर की जाने वाली मतगणना होगी। मतदान दलों को मतदान सामग्री गुरुवार को संबंधित मुख्यालय से प्रदान की गई। मतदान दल मतदान सामग्री प्राप्त कर अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचे तथा वहां की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की। 

पंचायत निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक, भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अशोक भार्गव ने शासकीय कला महाविद्यालय पर मतदान दलों को वितरित की जा रही मतदान सामग्री कार्य का निरीक्षण किया । उन्होंने यहां मतदान दल के सदस्यों से चर्चा की तथा अपने दायित्व को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाने का संदेश दिया। इस दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य, सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुश्री कृतिका भीमावद, तहसीलदार श्री गोपाल सोनी एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तीसरे और अंतिम चरण में रतलाम जिले के रतलाम, जावरा एवं पिपलोदा जनपद क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया होना है।

रतलाम जनपद क्षेत्र में 25 वार्ड के लिए निर्वाचन होना है। यहां 97 ग्राम पंचायतों में 1709 वार्ड हैं। स्थापित मतदान केंद्रों की संख्या 343 है। रतलाम जनपद क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 192348 हैं जिनमें पुरुष 97124 , महिला 95220 एवं अन्य 4 मतदाता शामिल हैं।

जावरा जनपद क्षेत्र में 22 वार्ड के लिए निर्वाचन होना है। यहां 68 ग्राम पंचायतों में 1199 वार्ड हैं। स्थापित मतदान केंद्रों की संख्या 215 है। जावरा जनपद क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 116114 हैं जिनमें पुरुष 59310, महिला 56800 एवं अन्य 4 मतदाता शामिल हैं।

पिपलौदा जनपद क्षेत्र में 19 वार्ड के लिए निर्वाचन होना है। यहां 52 ग्राम पंचायतों में 892 वार्ड हैं। स्थापित मतदान केंद्रों की संख्या 168 है। पिपलौदा जनपद क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 97068 हैं जिनमें पुरुष 49084 , महिला 47983 एवं अन्य 1 मतदाता शामिल हैं।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News