उज्जवल भारत एवं उज्जवल भविष्य के तहत 25 जुलाई को रतलाम तथा 27 जुलाई को जावरा में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत उज्जवल भारत एवं उज्जवल भविष्य 2047 के तहत जिले में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाने वाले हैं। आगामी 25 जुलाई को रतलाम विधायक सभागृह बरबड सैलाना रोड पर दोपहर 2.00 बजे तथा 27 जुलाई को जनपद पंचायत जावरा में दोपहर 12.00 बजे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एनएचडीसी सीनियर मैनेजर श्री प्रवीण कुमार ने बताया कि कार्यक्रमों में शासन द्वारा ऊर्जा के क्षेत्र में किए गए नवाचार, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में अर्जित उपलब्धियां, डाक्यूमेंट्री के माध्यम से प्रदर्शित की जाएंगी। ऊर्जा पर आधारित नुक्कड नाटक का आयोजन होगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments