कांग्रेस के केन्द्रीय कार्यालय का उदधाटन 2 जूलाई को संंध्या 7 बजे
जावरा (यूसुफ अली बाहरा) - ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुशील कोचट्टा ने बताया कि 2 जूलाई संध्या 7 बजे शुक्रवारिया जावरा मे नगरपालिका चुनाव को लेकर कांग्रेस के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का उदधाटन पुर्व ग्रहमंत्री श्री भारतसिंह की विशेष उपस्थिती मे जिला कांग्रेस अध्यक्ष व सेलाना के विधायक श्री हर्ष विजय गैहलोत करेगे कार्यक्रम की अध्यक्षता आलोट के विधायक श्री मनोज चावला करेगे।
श्री कोचट्टा ने बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी डाँ हमीरसिंह राठोर ,सुजामल कोचट्टा, मोहम्मद युसूफ कडपा, हिम्मतसिंह श्रीमाल,शान्तिलाल दसेड़ा, मोहम्मद युसूफ बब्वु,हीरालाल मेहता, वरूण श्रोत्रिय, नितिराजसिंह, अजीर्जुरहमान पठान मुबारीक हुसेन गुड्डू, सलमा डेविड ,पेपा पहलवान अभय सुराणा आदि उपस्थित रहेगे।श्री कोचट्टा ने सभी पार्षद उममीदवारो,कांग्रेस जनो महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस. एन एसयूसीआई, अल्पसंख्यक प्रकोप आदि सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि व बडी संख्या मे पधार कर कांग्रेस को विजयी वनाने मे सहयोग प्रदान करे।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*