सांसद श्री. पाटिल जी ने निमाड़ हॉस्पिटल जाकर श्री. कासखेडिकर के स्वास्थ्य की ली जानकारी
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - अपने बुरहानपुर प्रवास पर रहते हुए खंडवा लोकसभा के सांसद माननीय श्री.ज्ञानेश्वर जी पाटिल ने अमरावती मार्ग पर स्थित निमाड़ हॉस्पिटल जाकर अधिवक्ता श्री.विवेक जी कासखेड़िकर(भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता) के भर्ती पिताजी श्री.दतात्रयजी कासखेड़ीकर के स्वास्थ की जानकारी प्राप्त कर शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की इस अवसर पर उपस्थित डॉ.मुंदडाजी एवम् जैन जी इलाज के संबंध मे चर्चा की सांसद श्री.पाटिल जी के संग मे पंकज जी नाटाणी,अधिवक्ता आदित्य जी प्रजापती,सोनूजी चावला,मनोज जी टंडन,शिवाजी पाटिलजी एवम् संदीप जी महाजन आदि उपस्थित थे।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
Tags
burhanpur