पौधारोपण के साथ ही एफएलएन प्रशिक्षण का हुआ समापन | Podharopan ke sath hi FLN prashikshan ka hua samapan

पौधारोपण के साथ ही एफएलएन प्रशिक्षण का हुआ समापन

पौधारोपण के साथ ही एफएलएन प्रशिक्षण का हुआ समापन

मोहन बड़ोदिया (मनोज हांडे) - विकासखंड स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण एफएलएन (मिशन अंकुर) का समापन 9 जून को डीपीसी राजेंद्र शिप्रे, एपीसी आलोक राय तथा डाइट शाजापुर के वरिष्ठ व्याख्याता डॉक्टर बालेन्दु श्रीवास्तव की विशेष उपस्थिति तथा विकासखंड स्त्रोत समन्वयक गोकुल प्रसाद कुलमिया एवं हायर सेकेंडरी गुलाना के प्राचार्य राजेश पाटीदार की विशेष मौजूदगी में संपन्न हो गया।

पौधारोपण के साथ ही एफएलएन प्रशिक्षण का हुआ समापन

यह प्रशिक्षण कक्षा पहली- दूसरी पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए 5 जून से प्रारंभ हुआ था जो 9 जून को पांचवे दिन अपराहन संपन्न हो गया।

मिशन अंकुरित एफएलएन (फाऊंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमरेसी) के द्वारा छात्र छात्राओं को धरातलीय मजबूती से ज्ञान प्रदान करने के लिए यह प्रशिक्षण दिया गया।

5 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण में शिक्षकों ने पूरी तन्मयता से प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा जो प्राप्त किया है उसे अपनी- अपनी शालाओं में कक्षा पहली दूसरी के छात्रों को सरल व सुलभ ढंग से पहुंचाने का संकल्प भी लिया गया।

पांचवें दिन राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार इस शिक्षक प्रशिक्षण की डीपीसी राजेंद्र शिप्रे द्वारा वीडियोग्राफी भी करवाई गई। वीडियोग्राफी में दोनों पक्षों के प्रशिक्षकों द्वारा करवाई जा रही गतिविधियों को फिल्म के रूप में रिकॉर्ड करवाया गया। प्रशिक्षण के समापन पर सभी शिक्षकों की ओर से छोटा सा आर्थिक सहयोग करके तथा सर्व सहमति से 5 जून दिवस पर ली गई शपथ को 12 पौधे लगाकर के पूर्ण किया। सभी प्रशिक्षणार्थियों के साथ ही बीआरसी गोकुल प्रसाद कुलमिया, बीएससी गोरेलाल सूर्यवंशी, शिक्षक रामप्रसाद कोरवे, सेवानिवृत्त शिक्षक रशीद खान पठान, जनशिक्षक गजेंद्रसिंह यादव, प्रेमनारायण चंद्रवंशी, दिलीप कुंभकार, कमलसिंह सोलंकी, मिशन अंकुर के बालचंद कारपेंटर एवं संस्था के प्रभारी बहादुरसिंह सोलंकी द्वारा भी पौधारोपण में आर्थिक सहयोग किया गया।

रोपित किए गए पौधों का वायुदूत ऐप पर पंजीयन भी संस्था की शिक्षिका मंजू राठौर द्वारा करवा दिया गया है।

इस संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन सत्यनारायण पाटीदार एवं आभार विकासखंड स्रोत समन्वयक गोकुलप्रसाद कुलमिया द्वारा माना गया। - निप्र

नोट फोटो - शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा पौधारोपण करते।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

0 Comments