परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में विशाल शोभायात्रा, भंडारा सम्पन्न | Parsuram jayanti ke uplakshy main vishal shobhayatra

परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में विशाल शोभायात्रा, भंडारा सम्पन्न

सदलपुर (नितेश परमार) - सर्व ब्राह्मण समाज क्षेत्र सादलपुर के तत्वावधान में भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ संकटमोचन हनुमान मंदिर सादलपुर से प्रारंभ होकर हीरानगर अम्बे माता मंदिर पहुंची मार्ग में जगह जगह पूष्पवर्षा कर अभिनन्दन किया गया बड़ी संख्या में खिलेडी़, एकलदूना,बिजूर,ढोलाना,  केसूर , घाटाबिल्लौद, बगड़ी राम, कंडारिया व आसपास के समाज जन सहित ग्राम के श्रृद्धालुओं एवं मातृ शक्ति की गरिमा मय उपस्थिति रही। माता मंदिर चौक में सभा का आयोजन किया गया। महेश पंडित बिजूर ने जिले से पधारे पदाधिकारियों का पुष्प माला से स्वागत किया। तथा पधारे सभी श्रृद्धालुओं एवं मातृ शक्ति का अभिनन्दन अपने स्वागत भाषण में किया। सर्व ब्राह्मण समाज के जिला धार के कार्यवाहक अध्यक्ष धर्मेन्द्र जोशी ने संगठन को मजबूत बनाने में ऐसे आयोजन की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि हमारे समाज में यद्यपि शाखाएं बहुत है हमे सभी को मिलाकर एक जुटता का परिचय देना होगा तभी समाज सशक्त बनेगा,गोलू शुक्ला,ऋषि भार्गव, धर्मेन्द्र जोशी, प्रवीण शर्मा, डॉ अशोक शास्त्री,मनोज मण्डलोई, भागवताचार्य पं प्रमोद पाण्डे, मनोहर दास महंत ने आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए समाज के सर्वांगीण विकास पर बल दिया।अमित पंडित ने सुझाव दिया कि जिला स्तर पर संस्था के अलग-अलग प्रकोष्ठों का गठन किया जाना चाहिए जिसे सर्व सम्मति से ध्वनि मत से अनुमोदन किया गया। भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना पं महेश चौबे,कालूदास बैरागी,  ईश्वर व्यास , कैलाश रावल  सत्यनारायण, व्यास जीएस व्यास ,रमेश दास बैरागी ने सम्पन्न कराई महा आरती के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों श्रृद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की सभा का संचालन रामभरोसे वर्मा ने किया आभार दिलिप मिश्रा ने माना।यह जानकारी जिला अध्यक्ष धार सर्व ब्राह्मण राष्ट्रीय महासंघ श्याम जोशी एकलदूना ने दी।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post