छोटे बच्चों ने दिखाया रेट कॉरपैट पर अपना जलवा | Chhote bachcho ne dikhaya red carpet pr apna jalwa

छोटे बच्चों ने दिखाया रेट कॉरपैट पर अपना जलवा

ब्यूटीशियन पलक तलरेजा ने फैशन शो के लिए किया बच्चों को तैयार

छोटे बच्चों ने दिखाया रेट कॉरपैट पर अपना जलवा

इंदौर (राहुल सुखानी) - इंदौर में रेड कारपेट पर बच्चों के लिए एक भव्य फैशन शो का आयोजन किया गया इस आयोजन में बच्चों ने अलग-अलग थीम पर तैयार होकर पूरे आत्मविश्वास के साथ भाग लिया। इंदौर की प्रसिद्ध ब्यूटीशियन एवं मेकअप आर्टिस्ट पलक तलरेजा ने सभी बच्चों को फैशन शो के लिए तैयार किया था जिसमें फलक मोटवानी, आराध्या मोटवानी,  जानवी बांगेचा, दियाना पमनानी, मीत पमनानी आदि विभिन्न बच्चों ने अलग-अलग थीम पर तैयार होकर फैशन शो में कैटवॉक किया। आराध्या मोटवानी और मीत पमनानी को यूनिक लुक का अवार्ड भी प्राप्त हुआ।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post