वन्य प्राणी तेंदुए के चार पंजे के चार आरोपी गिरफ्तार
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बालाघाट के दक्षिण लामता सामान्य परिक्षेत्र के बीट खामी मे वन्य प्राणी तेंदुए का शिकार किया था और वनविभाग के द्वारा चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और तेंदुए के अंग के साथ हतियार भी जप्त कर पीएम करवा और फॉरेन्सिक लेब मे नमूने भिजवाए गय जिससे वन प्राणी तेंदुए का शिकार का करण पता चल पायेगा।
आपको बता दे की, इसी तरह के लगातार वन जिओ के शिकार लगातार बड़ रहे है और कुछ समय पहले अधीविस्वास मे वन प्राणी के मूछों के बाल के साथ रिटायर्ड पुलिसकर्मी सहित दो आरोपी को भी गिरफ्तार किया था,वन विभाग द्वारा चारो आरोपियों को माननीय न्यायालय पेस किया जायेगा।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
Tags
Balaghat