मा. मोदी जी के सपनो का भारत बनाने में जुटा है नरेन्द्र मोदी विचार मंच - सूरज ब्रम्हे | Modi ji ke sapno ka bharat banane main juta hai narendra modi vichar manch

मा. मोदी जी के सपनो का भारत बनाने में जुटा है नरेन्द्र मोदी विचार मंच - सूरज ब्रम्हे

मा. मोदी जी के सपनो का भारत बनाने में जुटा है नरेन्द्र मोदी विचार मंच - सूरज ब्रम्हे

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - 22 मई से 30 मई तक उतराखंड में चलाया जायेगा स्वक्षता अभियान )नरेन्द्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक सूरज ब्रम्हे ने बताया कि मध्यप्रदेश से नरेन्द्र मोदी विचार मंच के 25 पदाधिकारी देवो की भूमि उतराखंड में स्वक्षता अभियान को लेकर पहुँच रहा है। श्री ब्रम्हे ने बताया कि 22 मई को हरिद्वार में, 23 मई को ऋषिकेश में, 24 मई को बारकोट तथा यमुनौत्री में 25 मई को गंगौत्री तथा उत्तरकांशी में, 27 मई को गुप्तकांशी तथा केदारनाथ में, 28 को बद्रीनाथ में तथा 29 एवं 30 मई को रुद्रप्रयाग में स्वक्षता अभियान चलाया जायेगा। जिसके लिए समस्त तैयारियां की जा चुकी है। स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा हो चुकी है। स्वक्षता अभियान में मध्यप्रदेश के अलावा उतराखंड, उत्तरप्रदेश, हरियाणा आदि प्रान्तों के पदाधिकारी उपस्तिथ रहेगें। स्वक्षता अभियान का उद्देश्य मा.मोदी जी के सिंद्धान्तों को देश की जनता तक पहुंचाकर भारत को स्वक्ष और सुन्दर बनाना है। आपने बताया कि नरेन्द्र मोदी विचार मंच समय-समय पर इस तरह का समाज सेवा का कार्य निरन्तर करते आ रहा है।

मा. मोदी जी के सपनो का भारत बनाने में जुटा है नरेन्द्र मोदी विचार मंच - सूरज ब्रम्हे

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post