सर्व ब्राह्मण समाज ने की 8 मई को नगर में भगवान परशुराम जयंती के अवसर मे पत्रकार वार्ता
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बालाघाट जिले मे हर वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 8 मई को नगर में भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजेश पाठक ने और नगर के मालिकार्जुन होटल वन 12बजे पत्रकार वार्ता की और पत्रकारों से चर्चा के दवरान बताया और सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा भगवान परशुराम जयंती जबलपुर संभाग के साथ प्रदेश भर में बालाघाट जिले ने विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमे सर्व ब्राह्मण समाज के जबलपुर संभाग के अतिथियों की उपस्थिति होगी और नये राम मंदिर से शाम 4:00 बजे शोभा यात्रा निकाली जिसमे जो पांच से सात हजार विपर्जन उपस्थित होगे और सोभा । शोभा यात्रा मेन रोड होते हुए । महावीर चौक सुभाष चौक काली पुतली होते हुए । अंबेडकर चौक पहुंचेगी और अंबेडकर चौक से सिंधु भवन में शोभा यात्रा का समापन किया जाएगा और सिंधु भवन में आयोजित मंचीय कार्यक्रम मे अथितियों का सम्मान और प्रवचन भी किया जायेगा और आम जानता से अपील की है की ज्यादा से ज्यादा संख्या मे उपस्थित होकर शोभा यात्रा और सिंधु भवन में आयोजित प्रवचन का आनंद लें नय विशाल प्रसादी ग्रहण करें।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*