संस्कार शिविर का शुभारंभ | Sanskar shivir ka shubharambh

संस्कार शिविर का शुभारंभ

संस्कार शिविर का शुभारंभ

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर/वर्तमान में जनमानस को अमृत रूपी भोजन की आवश्यकता है जो कि धर्म से प्राप्त हो सकता है मंच के मुख्य मीडिया प्रभारी अजय शाह बैडिया एवं ललित जैन ने बताया कि इस हेतु अंतर्राष्ट्रीय  पोरवाड़ जैन सामाजिक मंच की महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित संस्कार शिविर का शुभारंभ श्रीमती श्रुति नितिन जैन ने दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर मां जिनवाणी की स्थापना का सौभाग्य श्रीमती रचना मनोज जैन को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में श्रीमती नीना जैन  एवं शीतल जैन द्वारा  अतिथि परिचय दिया गया एवं उन्नति जैन ने भक्ति नृत्य के माध्यम से कार्यक्रम की शमा बांधी । मंच के अध्यक्ष  प्रकाश जैन एवं सचिव समीर जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिला प्रकोष्ठ  ने बच्चों को संस्कारित करने का जो बीड़ा उठाया है वह काफी प्रशंसनीय है। मंदिर तो हम अनेक बनाते हैं परंतु आज की पीढ़ी , मंदिर से दूरी बना रही है इस धर्म गंगा के माध्यम से बच्चों, युवा वर्ग को मंदिर तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। शिविरार्थियों को अग्रिम बधाई प्रेषित की। ऑनलाइन चलने वाले शिविर में  करीबन 250 लोग भाग ले रहे है ।बच्चों को बाल  बोध एवं बड़ों को छाला का रसपान कराया जा रहा है। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष पुर्णिमा जैन ने होने वाले संस्कार शिविर को प्रतिवर्ष आयोजित करने की  बात रखीं। इस शिविर में सचिन जैन, आतिश जैन, सन्मति जैन, आदर्श जैन, शानल जैन, हर्ष जैन का सराहनीय सहयोग मिल रहा है ।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post