प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी का भव्य स्वागत
धरमपुरी (गौतम केवट) - मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं धार जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी का शुक्रवार को धार जिले की तहसील क्षेत्र के धामनोद,खलघाट,मनावर,कुक्षी के निसरपुर में गांधी नगर ब्रिज के अवलोकन के दौरान आगमन हुआ। इस दौरान क्षेत्रीय सांसद छतर सिंह दरबार , पूर्व मंत्री रंजना बघेल एवं कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन तथा एसपी आदित्य प्रताप सिंह, एसडीएम भूपेंद्रसिंह रावत, तहसीलदार आरसी खतेड़िया, द्वारा मनावर के विश्राम गृह में स्वागत किया गया।
सांसद छतर सिंह दरबार ने प्रभारी मंत्री को मांग पत्र देकर मनावर की 2 वर्ष से लंबित पड़ी 100 बिस्तर के सिविल अस्पताल के निर्माण कार्य को शीघ्र ही काम चालू करने की मांग रखी साथ ही कृषि महाविद्यालय खोलने की मांग रखी गई ।
इस दौरान नगर अध्यक्ष सचिन पांडे, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विक्रम निगवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पन्नालाल पाटीदार, भाजपा नेता अज्जू पाटीदार, जनपद अध्यक्ष योगेंद्र मुवेल, रामेश्वर पाटीदार, मगन सिंह भाटिया, लक्ष्मण सिंह काग, गोपाल पाटीदार, राजेश तोमर, युवा नगर अध्यक्ष लोकेश मुकाती, महिला मोर्चे से पार्षद सोलानी श्रीवास्तव, श्रीमती कदम, पिंकी वास्केल, राहुल राठौड़, अर्पित राठौड़, आदि ने भी पुष्प माला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर तथा महिलाओं के प्रतिनिधि मंडल ने तिलक लगाकर प्रभारी मंत्री के आगमन पर भव्य स्वागत किया।
प्रभारी मंत्री एवं साथी गणों ने विश्राम गृह में मीडिया से चर्चा के दौरान प्रभारी मंत्री श्री चौधरी ने बताया कि वह अपने कार्यकर्ताओं से मिलने और निसरपुर में गांधीनगर ब्रिज का अवलोकन करने हेतु उपस्थित हुए है।
प्रभारी मंत्री ने मनावर के विश्राम गृह में अपने समस्त कार्यकर्ताओं से मिले एवं उन्हें आगामी चुनाव में सक्रिय रहने तथा सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने के लिए मार्गदर्शन दिया। उन्होंने मनावर की बीएमओ एस चौहान से समुदाय स्वास्थ्य केंद्र की सेवाओं के हाल जाने। इसी दौरान प्रभारी मंत्री श्री चौधरी की सेवा में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम तथा समस्त विभागों की टीम उपस्थित रही।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*