पेयजल इंतजामों को लेकर क्षेत्र की खकनार जनपद के गांवों स्थिति गंभीर है
ग्राम खकनारखुर्द सचिव की लापरवाही के चलते 20 दिन से पर्याप्त पानी को तरस रहे है ग्रामीण
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - पानी की लाखो की योजना जिले मे लेकिन तरस रहे है ग्रामीण पानी को। खकनार तहसील अंतर्गत खकनार खुर्द ग्राम पंचायत में पानी की समस्या काफी गंभीर हो चुकी है आपको बताया जाए की 20 दिन से अधिक होने पर भी ग्राम सचिव द्वारा पानी की समस्या का निराकरण नहीं किया जा रहा है खकनार खुर्द के करदली क्षेत्र में कुवे और टुबेल में पाइप लाइन नहीं की जा रही है ग्रामीण द्वारा बताया गया कि खकनारखुर्द के सचिव को कई बार बोला गया की पाइपलाइन कर दी जाए जिससे इस भीषण गर्मी में हमें और हमारे बच्चों को पर्याप्त जल मिल सके लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है।
निर्मल जल योजना में बने कुवे की न तो साफ सफाई की जा रही है ना पाइप लाइन डाली जा रही है योजना के नाम पर धन राशि निकाल ली गई है और योजना को धरातल से दूर रखा गया है ग्रामीण वासियों का कहना है हमें जिला पंचायत सीईओ से उम्मीद है वही हमारे लिए कुछ कर सकते हैं इसलिए ग्रामीणों ने समाचार के माध्यम से उन तक पहुंचाने की बात कही है अब देखना है जिला पंचायत बुरहानपुर क्या निर्णय लेती है। निर्मल नीर योजना में राशि निकल गयी लेकिन पानी नही मिल पाया। इस तरिके से देखा जाए तो योजना सिर्फ कागज पर बाकी सब हवा हवाई हो चुका।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*