महू में परशुराम जयंती पर निकली शोभायात्रा का मुस्लिम समाज द्वारा स्वागत
(एकता अखंडता भाई चारे की मिसाल पेश की)
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर महू मैं 3 मई को देश में ईद उल फितर एवं परशुराम जयंती एक साथ होने पर महू में मुस्लिम समाज द्वारा परशुराम जयंती पर निकली शोभा यात्रा का स्थानीय फूल चौक चौराहे पर रात्रि 745 बजे मुस्लिम जनों ने पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया ।शोभा यात्रा में शामिल मुस्लिम समाज के लोगों को गले मिलकर ईद उल फितर की मुबारकबाद दी । शोभायात्रा में शामिल महिलाओं ने भी मुस्लिम बंधुओं को ईद की बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व पार्षद मुजीब कुरैशी महू शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष पप्पू खान पूर्व पार्षद लियाकत पठान शाहिद कुरेशी जब्बार भाई सत्तार मामू फिरोज भाई साजिद अहमद अल अमन खान साकिर खान इरशाद कुरैशी अकरम खान अमजद मौलाना महमूद भाई अफरोज खान अजीज भाई टायर वाले मास्टर आमीन कुरेशी मोहम्मद साहब जमशेद राईन पत्रकार काईद हुसैन समीर लाला शाहिद शान आदि उपस्थित थे।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*