आपसी भाईचारा और सांप्रदायिक सदभाव के साथ सिंगोड़ी में मनाया गया ईद का त्यौहार
गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद
सिंगोड़ी (जिब्राइल अंसारी) - सिंगोड़ी रमजान शरीफ के 1,महा के पूरे 30 रोजा रख कर अल्लाह की इबादत की इस भीषण गर्मी में भी छोटे-छोटे बच्चे एवं नौ।जवानों ने बडी सिद्दत से रोजा रखकर अल्लाह की इबादत की नगर में कौमी एकता और आपसी भाई चारा के साथ ईद का त्यौहार मनाया गया।सोमबारर को सुबह से ही मुस्लिम भाईयों के चेहरे पर ईद की खुशी देखी गई।सोमबार को रात्रि में सिंगोड़ी नगर में चहल पहल नजर आई।और सिमैया और कपड़े की दुकानों पर लोगो की भीड़ देखने को मिली।ईद का त्यौहार यहा पर बडें ही उत्साह पूर्वक मनाया गया।सिंगोड़ी ईदगाह में सुबह 8,30 बजे हाजी हफीजो कारी नौसाद आजमी साहब ओर हाफिज इदरीश बारसी साहब ने ईद की नमाज अदा की गई।तत्पश्चात सभी उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा नमाज के बाद एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाईया मुबारक बाद प्रेसित की।वही बस स्टैण्ड परिसर में पूर्व जनपद उपाध्यक्ष वर्तमान सरपंच पति कैलाश साहू एवं समाज के लोगों ने शामयाना लगाकर मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को गले लगा कर एवं मिठाईया खिलाकर ईद की मुबारकबाद दी। जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।सुरक्षा के मददेनजर रखते हुए सिंगोड़ी चौकी प्रभारी अभिषेक प्यासी सहित स्टाफ के अन्य लोग ईदगाह में पुलिस बल के साथ मौजूद रहे ।
अंजुमन सदर मोइनुद्दीन, हाफिज ओ कारी नौशाद आजमी साहब, हाफिज इदरीश बार्शी ने समस्त देशवासियों को ईद की एवं परशुराम जयंती अक्षय तृतीया की बहुत-बहुत मुबारकबाद शुभकामनाएं दी हमारे मुल्क हिंदुस्तानी यूं ही अमन सुकून भाई चारा बना रहे।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*