पीथमपुर इंडस्टाउन फेस टू में 11 अप्रैल सोमवार से भागवत कथा प्रारंभ
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 11 अप्रैल सोमवार से सुबह 11:00 बजे छत्रछाया मंदिर से इंडस टाउन फेस टू तक कलश यात्रा निकाली गई इसके साथ ही भागवत कथा का शुभारंभ चौरसिया परिवार द्वारा किया गया । कथा 11 अप्रैल सोमवार से प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक होगी पूर्ण आहुति एवं हवन 19 अप्रैल को होगा ।महा प्रसादी एवं भंडारा का आयोजन 20 अप्रैल बुधवार को है ।कथा का वाचन परम पूज्य पंडित श्री चंद किशोर शास्त्री अयोध्या वासी के मुखारविंद से की जाएगी। कथा के आयोजक बृहस्पति चौरसिया रामसूरत चौरसिया अनिल चौरसिया रुदल चौरसिया भोले नाथ चौरसिया धर्मेंद्र चौरसिया नागेंद्र चौरसिया रितेश चौरसिया नितेश चौरसिया दिलीप चौरसिया सचिन धर्मेंद्र जितेंद्र परमेंद्र रिंकू अंशु आशीष एवं समस्त चौरसिया परिवार द्वारा भागवत कथा को शामिल होकर भक्ति भाव से कथा सुनकर हमारा आदित्य स्वीकार करें । कलश यात्रा में काफी तादाद में महिलाएं कलश लेकर चल रही थी।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments