पुलिस चौकी प्रांगण में शांति समिति की बैठक संपन्न
सिंगोड़ी (जिब्राइल अंसारी) - सिंगोड़ी आज दिनांक,18,3,2022, दिन गुरुबार को पुलिस चौकी प्रांगण में अमरवाड़ा एस, डी, एम,एस डी, ओ, पी, टी,आई,चौकी प्राभारी की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार होली पर्व को लेकर सिंगोडी सहित ग्रामीण क्षेत्र मैं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सिंगोडी क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी जनप्रतिनिधि के अध्यक्ष एवं पत्रकार बंधुओं को बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्राकार की कोई गतिविधि हो उस पर पेनी नजर रखें साथ ही शरारती तत्वों की निगरानी कर लगातार उन्हें अवगत कराएं कहीं भी कोई संदिग्ध दिखे तो तत्काल कार्रवाई हेतु पुलिस को सूचित करें जिसने कि ग्रामीण क्षेत्रों में शांति पूर्ण रूप से त्योहार बना सकें , अधिकारियों ने कहा कि शांति व्यवस्था में अगर किसी प्रकार की कोई भी दिक्कत पैदा करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, होली पर्व को बड़ी शालीनता भाई चारे के साथ मनाएं जबरन छींटा कशी बिल्कुल भी ना करें और होलिका दहन रोड में बिल्कुल ना करें।
क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए सरपंच पति कैलाश साहू परसादी पटेल युसूफ भाई नायब सदर पवन राव सोनी इंद्र कुमार जैन अब्दुल आहद मिस्किनी बंटी पांडे जाहिद मंसूरी सद्दाम भाई सभी लोगों की मौजूदगी में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और सभी ने अपने अपने सुझाव रखें।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*