टिएमसी सांसद की टिप्पणी पर भड़का जैन समाज, सांसद के खिलाफ दिया ज्ञापन | TMC sansad ki tippadi pr bhadka jain samaj

टिएमसी सांसद की टिप्पणी पर भड़का जैन समाज सांसद के खिलाफ दिया ज्ञापन

टिएमसी सांसद की टिप्पणी पर भड़का जैन समाज सांसद के खिलाफ दिया ज्ञापन

लाबरिया/धार (दिनेश राठौर) - टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा सांसद में जैन समाज पर की गई आपत्तिजनक अभद्र टिप्पणी के विरोध में लाबरिया जैन समाज में आक्रोश है समाज ने राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार महोदय श्री रवि जी शर्मा को तहसील ऑफिस पर दिया गया ज्ञापन के द्वारा सांसद महुआ मोइत्रा की कड़ी निंदा करते हुए जैन समाज ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा के द्वारा लोकसभा में जैन समाज को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी संसदीय आचरण को खंडित करने वाली है बेहतर होता कि सदन पटल पर ऐसा गैर जिम्मेदाराना वक्तव्य देने से पहले उन्हें भारतीय संस्कृति विशेषकर जैन समाज के भोजन संस्कारों पर कुछ अध्ययन कर लेना चाहिए था यह सर्वविदित है कि संपूर्ण विश्व में जैन समाज एक शाकाहारी समाज के रूप में जाना जाता है।

टिएमसी सांसद की टिप्पणी पर भड़का जैन समाज सांसद के खिलाफ दिया ज्ञापन

मगर महुआ मोइत्रा की टिप्पणी सीधे तौर पर जैन समाज की भावनाओं विचारों और मूल्यों को खंडित करने वाली टिप्पणि है जैन समाज की युवा पीढ़ी पर उनके निष्कर्ष सतही और वास्तविकताओं से बिल्कुल विपरीत है जैन समाज शांति व अहिंसा का प्रेमी है उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का जो कृत्य सांसद ने किया है वह बहुत ही निंदनीय व आपत्तिजनक है ज्ञापन के द्वारा राष्ट्रपति महोदय से आग्रह किया कि महुआ मोइत्रा द्वारा जैन समाज के ऊपर की गई कथित टिप्पणी की वजह से पूरे विश्व के जैन समाज से उन्हें माफी मांगने का आदेश दिया जाए व उनके इस अंश को लोकसभा के रिकॉर्ड से हटाया जा कर जैन समाज के गुस्से को शांत करवाया जाए इस अवसर पर जैन संघ के अध्यक्ष राकेश बाफना मुकैश कोठारी  विमल बाफना  सुऩील कटारिया  विकास कटारिया  प्रयास काकरिया राजेंद्र कोठारी भूपेन कोठारी राजेंद्र कटारिया विशाल कटारिया आदि समाज जन उपस्थित थे ज्ञापन का वाचन संघ अध्यक्ष राकेश बाफना ने किया।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post