टांडा घाट मे हुआ बड़ा हादसा, दो बसों की टक्कर मे 18 वर्षीय बालिका ने गवाई जान
धार/टांडा (यश राठौड़) - ग्राम टांडा के टांडाघाट में दो बसों का एक्सीडेंट हो गया जिसमें 1 अट्ठारह वर्ष की बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई बालिका को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा लाया गया जहां मेडिकल ऑफिसर नेहा मालवीय जिन का स्थानांतरण हो चुका था वह अपने कुछ कार्य के चलते टांडा आए हुए थे जिन्होंने एक कुशल डॉक्टर होने का परिचय देते हुए गंभीर रूप से घायल बालिका का उपचार करो उसे धार रेफर कर दिया
ज्ञात है कि टांडा घाट में छाबड़ा बस एवं जैन बस की आपस में टक्कर हो गई जिसमें 18 वर्षीय बालिका प्रमिला पिता रेमसिंह निवासी काटी गंभीर रूप से घायल हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार धार भोज अस्पताल पहुंचते ही बालिका ने दम तोड़ दिया।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*
0 Comments