स्वाधीनता सेनानी के सम्मान में उनके स्मारक स्थल पर साफ सफाई व सम्मान | Swadhinta senani ke samman main unke smarak pr saaf safai va samman

स्वाधीनता सेनानी के सम्मान में उनके स्मारक स्थल पर साफ सफाई व सम्मान

स्वाधीनता सेनानी के सम्मान में उनके स्मारक स्थल पर साफ सफाई व सम्मान

धार - स्वच्छ भारत मिशन 2.0 अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 गाइडलाइन के सिटीजन इंगेजमेंट के तहत *स्वाधीनता सेनानी के सम्मान* में उनके स्मारक स्थल पर साफ सफाई व सम्मान, नागरिकों, स्वयं सहायता समूहों, द्वारा कि जाना हे इसी के तहत त्रिमूर्ति नगर सांवरिया मंदिर के पास स्थित *स्वाधीनता सेनानी आदर्श श्री सुभाष चन्द्र बोस स्मारक/पार्क* की स्वच्छता व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर पालिका धार द्वारा *रक्तदान महादान सेवा समिति* को दी गई।

स्वाधीनता सेनानी के सम्मान में उनके स्मारक स्थल पर साफ सफाई व सम्मान

जिसकी स्वच्छता की जिम्मेदारी समिति ने सहर्ष स्वीकार की, जिसका प्रथम श्रमदान कार्यक्रम आज दिनांक 09/01/2022 को 3 बजे त्रिमूर्ति उक्त स्थान पर किया गया, रक्तदान महादान सेवा समिति के सभी युवा साथियों ने अपना पूरा सहयोग दिया व सुभाष चन्द्र बोस पार्क की साफ़ सफ़ाई की । वर्ष 2022 में सुभाष चन्द्र बोस पार्क त्रिमूर्ति नगर की सफाई व्यवस्था कि पूरी जिम्मेदारी *रक्त दान महादान सेवा समिति* ने ली है। पार्क का सौंदर्यीकरण तथा वृक्षा रोपण भी किया जाएगा। श्रमदान में स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर कीर्तिमान हरिराम पटेल , रितेश डावर, राजु डोड ,लखन बुंदड, अंतिम बघेल ,आशु , राहुल वसुनिया , मोहीत, पार्थ , चंद्रप्रकाश मारू ,पंकज राठौर , पंकज दहोदिया, राहुल।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post