ग्रामीण महिला स्वयं सहायता समूह को आजीविका के लिए वाहन मिला
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - रतलाम में 12 जनवरी को आयोजित रोजगार दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित आदिवासी महिला स्वयं सहायता समूह को शासन की योजना से वाहन प्रदान किया गया जो ग्रामीण क्षेत्र में यात्री परिवहन का कार्य करेगा। इससे समूह की महिलाएं लाभान्वित होंगी।
शासन की योजना से सिराना विकासखंड के सालेरापाड़ा क्लस्टर के तहत जय गणेश आजीविका स्वयं सहायता समूह को वाहन क्रय के लिए 6 लाख 38 हजार रूपए बगैर ब्याज का ऋण उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा ग्राम संगठन से 1 लाख 52 हजार रूपए प्रदान किए गए। कुल 8 लाख रूपए के आसपास मूल्य के वाहन से आदिवासी महिलाएं ग्रामीण क्षेत्र में परिवहन के माध्यम से आए अर्जित करेंगे। समूह की महिला जमुना मईडा के पति ड्राइविंग जानते हैं इसलिए वाहन चालन का काम उनके द्वारा किया जाएगा। समूह सदस्यों को वाहन की चाबी विधायक श्री चैतन्य काश्यप, श्री राजेंद्र पांडे, श्री दिलीप मकवाना द्वारा सौंपी गई। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े भी मौजूद थे।
* जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*