आयशर वाहन एवं ट्रैक्टर की भीषण टक्कर में माँ व मासूम बेटे की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल
टांडा (यश राठौड़) - राजगढ़ से बाग़ की ओर जा रहे आयशर ने पिपलिया खोद्रा ग्राम पंचायत धयडी से कपास लेकर टांडा आ रहे टैक्टर को टकर मारी जिसमें टैक्टर पे सवार परिवार की 2 सदस्यों की मौत होगयी जिसमें सरला बाई पति इडा 34 वर्ष,जालाम पिता इडा 10 वर्ष दोनों मा बेटे की मौके पर ही मौत होगयी एवं इडा नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हे जिसे स्वास्थ केंद्र टांडा में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*