स्कूल नहीं जाने वाले, 15 से 18 वर्ष के बच्चों की सूची ग्राम पंचायतें बनाएं- कलेक्टर श्री जैन | School nhi jane wale 15 se 18 varsh ke bachcho ki suchi gram panchayat banaye

स्कूल नहीं जाने वाले, 15 से 18 वर्ष के बच्चों की सूची ग्राम पंचायतें बनाएं- कलेक्टर श्री जैन

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ग्राम पंचायतों से चर्चा के दौरान कलेक्टर ने सचिवों को दिये निर्देश

स्कूल नहीं जाने वाले, 15 से 18 वर्ष के बच्चों की सूची ग्राम पंचायतें बनाएं- कलेक्टर श्री जैन

शाजापुर (मनोज हांडे) - स्कूल नहीं जाने वाले, 15 से 18 वर्ष के बच्चों की ग्राम पंचायतें सूची बनाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज ग्राम पंचायतों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा के दौरान सचिवों को दिये। कलेक्टर श्री जैन ने आज शाजापुर जनपद पंचायत की 8 ग्राम पंचायतों बर्डियासोन, नारायणगांव, सेमलीचाचा, बाईहेड़ा, कांकड़ी, गोपीपुर, सतगांव एवं टुकराना के ग्राम प्रधानों एवं सचिवों से चर्चा की।

कलेक्टर श्री जैन ने चर्चा के दौरान कहा कि वर्तमान में 15 से 18 वर्ष की उम्र तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाया जा रहा है। विद्यालयों में अध्ययनरत् बच्चों को विद्यालय में ही वैक्सीन लगाया जा रहा है, किन्तु इसके बाद भी ऐसे बच्चें जो विद्यालय नहीं जाते हैं, छूट जायेंगे। छूटे हुए बच्चों का भी टीकाकरण करने के लिए कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं सचिवों से कहा कि अपनी ग्राम पंचायत क्षेत्र के ऐसे बच्चों की सूची बनाएं और जनपद पंचायत सीईओ के माध्यम से जिला टीकाकरण अधिकारी को भिजवाएं, ताकि सभी बच्चों का वैक्सीनेशन पूर्ण हो सके। इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराएं। कोरोना के नए वेरिएंट के संक्रमण के प्रकरण बढ़ते जा रहे हैं, सावधानी रखना जरूरी है। कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों से क्षेत्र की समस्याओं एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी भी ली। कलेक्टर ने सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों से कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों को घर पर ही डाकिया द्वारा पेंशन प्रदान की जायेगी। ग्राम प्रधान देखें कि हितग्राहियों को पेंशन प्राप्त हो रही है या नहीं

सेमलीचाचा के ग्राम प्रधान ने बताया कि पुलिया पर रेलिंग नहीं होने से दुर्घटना होने की संभावना है। बाईहेड़ा ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि ने बताया कि ग्राम में आंगनवाड़ी भवन एवं नलकूप की आवश्यकता है। कांकड़ी के प्रधान ने पेयजल की समस्या से अवगत कराया। सतगांव के प्रधान से कलेक्टर ने कहा कि जल-जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत के प्रत्येक घर को नल कनेक्शन उपलब्ध कराएं तथा कनेक्शन धारियों से न्यूनतम जल कर भी वसूलें। टुकराना प्रधान ने बताया कि उनके यहां विद्युत कनेक्शन विच्छेद होने के बाद भी विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बकाया बिल दिया जा रहा है।

इस मौके पर कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री विजय सिंह चौहान ने जल जीवन मिशन के तहत ग्रामों में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। साथ ही ग्राम प्रधानों से योजना के तहत किये जा रहे कार्यों की गुणवत्ता के बारे में भी पूछा। उन्होंने कहा कि यदि ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताविहीन काम किया जा रहा हो तो तत्काल सूचना दें।

      इस अवसर पर डीपीसी श्री राजेन्द्र शिप्रे, कार्यपलान यंत्री विद्युत वितरण कंपनी श्री संदीप भायरे, जिला पंचायत से समन्वयक श्री आनंद राघन तिवारी एवं लेखाधिकारी श्री मोहित गुप्ता भी उपस्थित थे।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post