धाकड़ समाज 12 गाँव क्षेत्र समिति ने किया सामूहिक विवाह स्थगित
राजोद (रामलाल सगित्रा) - धाकड़ समाज बारहगाँव क्षेत्र सामूहिक विवाह समिति राजोद की बैठक श्री गोपाल गोशाल राजोद साजोद पर सम्पन्न हुई।बैठक मे समाज द्वारा आयोजित सामुहिक विवाह सम्मेलन पर पुनः विचार कर प्रशासन के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए समाज को इस महामारी से बचाना अति आवश्यक है जिस पर उपस्थित समाज बंधुओं ने निर्णय लिया की समाज के द्वारा आगामी 5 फरवरी को सामूहिक विवाह संम्पन होना तय किया गया था जिसमे 21 जोड़ो का पंजीयन भी हो गया था।लेकिन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए समाजजनों ने बैठक कर अपने अपने विचारों से सामुहिक विवाह सम्मेलन स्थगित करने पर सहमति जताई।बैठक में समिति के अध्यक्ष डॉ पंन्नालाल पोपण्डिया, सचिव सोहनलाल मेहता सहित समिति के पदाधिकारी व 12 गाँव के समाजजन उपस्थित रहे।
जानकारी सो.मीडिया प्रभारी सुनील धाकड़ साजोद द्वारा दी गई।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*
0 Comments