स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव अन्तर्गत प्लाग रन सह श्रमदान रैली का आयोजन किया गया | Swachchta prerna mahotsav antargat plog run sah shramdan relly ka ayojan

स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव अन्तर्गत प्लाग रन सह श्रमदान रैली का आयोजन किया गया

स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव अन्तर्गत प्लाग रन सह श्रमदान रैली का आयोजन किया गया

बड़वानी/पानसेमल - मध्यप्रदेश शासन क े निर्देशानुसार नगरीय निकायों में स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव अन्तर्गत प्लाग रन सह श्रमदान र ैली का आयोजन किया गया। नगर परिषद द्वारा स्वच्छता प्लाग रन सांसद प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री लोक ेश जी शुक्ला, नप उपाध्यक्ष श्री मनोज नवलजी चौधरी, सीएमओ श्री शिवजी आर्य एवं पार्षद श्री बाबुलाल पुंडलिक जी खोरी क े न ेतृत्व में स्थानीय श्री द ुर्गामाता मंदिर से प्रारंभ कर मेन रोड होते हुए बड़पुरा, जलगोन रोड, बंजारा मोहल्ला, नया प्लाट से उत्तरगली होते हुए नगर परिषद कार्यालय पर समापन किया गया। इस दौरान नागरिकों को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए रास्त े पर पडे क ुडा-कचरा भी उठाया गया। तथा नागरिकों से अपना घर एवं परिसर साफ-स्वच्छ रखन े की अपील की गई। प्लाग रन के दौरान स्वच्छता संदेश रथ बनाया गया जो आगे चल रहा था। प्लाग रन में जनप्रतिनिधि, नगर परिषद अधिकारी कर्मचारी, स्वच्छता सेवक एवं नगर के गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए। 

स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव अन्तर्गत प्लाग रन सह श्रमदान रैली का आयोजन किया गया

र ैली क े समापन पर सुशासन दिवस क े अवसर पर उपस्थितों द्वारा सुशासन की शपथ ली गई। पश्चात नगर परिषद सभाकक्ष में स्वच्छता सेवकों क े स्वच्छता में योगदान क े लिये उन्हे सांसद प्रतिनिधि श्री लोक ेश जी शुक्ला, सीएमओ श्री शिवजी आर्य द्वारा प्रशंसा पत्र द ेकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात नप सभाकक्ष में माननीय मुख्यमंत्री जी के इन्दौर स्थित कार्यक्रम का एलईडी टीवी के माध्यम से लाईव प्रसारण दिखाया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहें। कार्यक्रम में नप क े लेखापाल श्री रवीन्द्र क ुमार बोरदे, कर्मचारी श्री द ेवानंद खैर े, श्री यशवंत सोलंकी, श्री अम्बालाल ठाकर े, श्री अनिल सोनिस, श्री दिवानसिंह सोलंकी, श्री अमित शाह, श्री ज ंगू चौहान, सफाई दरोगा श्री सतिलाल मराठ े, मेनका जाधव, श्री बसंत मुजाल्द े एवं समस्त नगर परिषद कर्मचारीगण, सफाई संरक्षक उपस्थित रहें।

स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव अन्तर्गत प्लाग रन सह श्रमदान रैली का आयोजन किया गया

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News