शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय इंदौर में आयोजित हुआ प्रश्न मंच | Shaskiya naveen vidhi mahavidhyalay indore main ayojit hua prashn manch

शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय इंदौर में आयोजित हुआ प्रश्न मंच

शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय इंदौर में आयोजित हुआ प्रश्न मंच

इंदौर (राहुल सुखानी) - इंदौर स्थित शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय में आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित हुआ संविधान विषय पर प्रश्न मंच | स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना एवं मूट कोर्ट कमेटी के समन्वय से आयोजित हुई प्रतियोगिता जिसमें करीब 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया | प्रतियोगिता दो भागों में आयोजित हुई प्रथम भाग सामान्य पेपर दूसरा भाग मंच आधारित प्रश्नोत्तरी श्रंखला थी | प्रतियोगिता का संचालन छात्रों की कमेटी ने किया | प्रश्न मंच के  क्विज मास्टर के रूप में मूट कोर्ट कमेटी के स्टूडेंट कनवेनर अविरल जैन और प्रियम जैन रहे | 

शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय इंदौर में आयोजित हुआ प्रश्न मंच

कॉलेज के प्राचार्य डॉ.इनामुर्रहमान जी ने कहा कि कानून को सिर्फ पढ़ना ही नहीं होता है बल्कि एक अच्छे कानून विद को उस कानून का उपयोग करना भी आना चाहिए और ऐसी प्रतियोगिताएं इस उद्देश्य की पूर्ति में अहम भूमिका निभाती है | कार्यक्रम के स्टूडेंट को ऑर्डिनेटर अविरल जैन ने बताया कि आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव को मनाने के पीछे एक उद्देश्य है जो हमें आजादी के अनकहे नायकों को प्रकाश में लाने की पहल है | कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और पुरस्कार राशि भी प्रदान की गई | कार्यक्रम का आभार स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के प्रमुख प्रोफेसर विपिन जी मिश्रा ने प्राचार्य, अतिथियों, आयोजक समिति एवं सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त कर किया | कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो.सुहैल अहमद वानी, डॉ.सुनीता जी असाठी,प्रो.ज्योति जी शर्मा, शीतल जी दांगी, प्रतीक जी रांगदले,केशव जी उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे |

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News