सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनावर अपने हाल पर बहा रहा है आंसू
मनावर (पवन प्रजापत) - यहां के अधिकारी कर्मचारी किसी की नहीं सुनते हैं और लापरवाही का यह आलम है कि मरीज जब अस्पताल से जाते हैं तो साफ सफाई भी नहीं करते
मरीज के परिवार जनों को ही साफ सफाई करना पड़ती है।
मामला है मनावर के अस्पताल का जहां हाल ही में आए एक गंभीर मरीज को स्ट्रक्चर की जरूरत पड़ी तो कोई कर्मचारी स्ट्रक्चर लाने को तैयार नहीं ,, मरीज के परिजन तीन लोग कुर्सी पर बैठा कर और कुर्सी को उठाकर ड्रेसिंग रूम तक ले गए और फिर डॉक्टर को बुला कर जांच करवाई ।
जब विधायक डॉ हीरालाल अलावा या सांसद छतर सिंह दरबार पूर्व कैबिनेट मंत्री रंजना बघेल का अस्पताल में दौरा रहता है तब साफ सफाई हो जाती है, महज कुछ घंटों के लिए बाद में वही लापरवाही का आलम रहता है यहां पर अनेक अधिकारी कर्मचारी ऐसे हैं जो वर्षों से जमे हैं अब तक उन्हें कोई बदल नहीं पाया इसीलिए यहां के कर्मचारी किसी की सुनते नहीं और ना ही किसी मरीज की परवाह करते हैं नवागत कलेक्टर डॉ पंकज जैन से क्षेत्र की जनता ने गुहार लगाई है कि आप खुद खबर वीडियो देख लो अस्पताल की क्या स्थिति है और आप से उम्मीद है कि आप ही एकमात्र परिवर्तन कर सकते हैं ,और इन अधिकारी कर्मचारी लापरवाहो को सबक सिखा सकते हैं।
मनावर अस्पताल का भविष्य सुधार सकते है।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*