मर्चेंट नेवी जहाज पर पहुंचे नेविगेशन ऑफिसर राहुल मुकाती
मनावर (पवन प्रजापत) - मर्चेंट नेवी के थर्ड ऑफिसर व सिर्वी समाज के युवा राहुल मुकाती छः माह के अवकाश एवं कोरोना काल के चलते नौ माह बाद पुनः मर्चेंट नेवी जहाज पर अपनी ड्यूटी पर उपस्थित होने पर अब वे अमेरिका पहुंच गए है।
गौरतलब है कि कंपनी के जाहाज पर 6-6 माह की सर्विस के चलते उन्हें कोरोना संक्रमण के कारण अपने जॉब पर वापस जाना था, लेकिन कोरोना काल के कारण राहुल को नौ माह लेट जाना पड़ा। उल्लेखनीय है कि राहुल मुकाती अखिल भारतीय सिर्वी महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाष मुकाती के पुत्र है। उन्हें बिदाई देते समय माता-पिता ने अपने पुत्र को कोरोना के नवीन ओमिक्रोन वैरिएंट को देखते हुए उन्हें मास्क और सैनिटाइज का लगातार उपयोग करने एवं सुरक्षित रहने की सलाह देते हुए पुरा परिवार भावुक हो गया।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*