धार्मिक स्थल को नुकसान पहुँचाने वाला संदेही CCTV कैमरे में कैद | Dharmik sthal ko nuksan pahuchane wala sandehi cctv camere main ked

धार्मिक स्थल को नुकसान पहुँचाने वाला संदेही CCTV कैमरे में कैद

सिंधीपुरा स्थित धार्मिक स्थल को नुकसान पहुँचाने वाला संदेही पिछले माह पुलिस द्वारा लगाए गए CCTV कैमरे में कैद। संदेही पर पुलिस अधीक्षक ने किया 2000 रुपये का इनाम घोषित

धार्मिक स्थल को नुकसान पहुँचाने वाला संदेही CCTV कैमरे में कैद

बुरहानपुर (नवीन आड़े) - दिनांक 02/12/21 की शाम थाना गणपति नाका पर शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत की गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दोपहर में सिंधीपुरा स्थित  धार्मिक स्थल को नुकसान पहुँचाया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना गणपति नाका पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध तत्काल अपराध क्र. 860/21 धारा 295 भा.द.वि. का पंजीबद्ध किया गया। जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढ़ा तुरंत मौके पर पहुँचे। उन्होंने आरोपी की तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन कर थाना प्रभारी को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्र में लगे CCTV कैमरों में संदेही की तलाश की गई। पुलिस द्वारा पिछले माह ही पूरे शहर में 100 CCTV कैमरें लगाए गए है। इनमें से ही सिंधीपुरा चौराहे के कैमरे में एक संदेही व्यक्ति नज़र आया। पुलिस टीम द्वारा फ़ुटेज में दिख रहे अज्ञात संदेही आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त अज्ञात आरोपी पर 2000 रुपये के इनाम की घोषणा की गयी है। जिस किसी व्यक्ति को फ़ुटेज में दिख रहे व्यक्ति के संबंध में जानकारी मिले मोबा. न. *9479994602, 7049136363* या थाना गणपति नाका पर सूचित करें।

धार्मिक स्थल को नुकसान पहुँचाने वाला संदेही CCTV कैमरे में कैद

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

0 Comments