भारतीय पत्रकार संघ का पत्रकार सम्मलेन व सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ | Bhartiya patrakar sangh ka patrakar sammelan samaroh sampann hua

भारतीय पत्रकार संघ का पत्रकार सम्मलेन व सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ

भारतीय पत्रकार संघ का पत्रकार सम्मलेन व सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिले के नानपुर में ग्रामीण पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन गरिमामयी माहौल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में जिले के अनेक वरिष्ठ पत्रकारों के साथ साथ युवा पत्रकार साथियों का भी सम्मान हुआ। 

क़रीब 150 पत्रकार साथियों की उपस्थिति में हुए इस सम्मेलन में जिले के वरिष्ठ पत्रकार चंद्रभानसिंह भदौरिया, रामेश्वर सोनी, एम.एल. परमार, दिनेश वर्मा सहित वासुदेव वाणी, आशीष वाघेला, संजय वाणी, पीयूष जैन, कन्हैयालाल राय, मुकेश परमार, जितेंद्र वाणी, इरफ़ान खान, लक्की जागीरदार, इरफान डॉन, देवेंद्र वाणी, मांगीलाल वर्मा, जुबेर निजामी, मुसाहिद पठान, बिलाल खत्री, इरशाद मंसूरी, मोनू जागीरदार, मेहबूब खान, मनीष माली, फिरोज पठान, राजेश राठौड़, विशाल वाणी, उमेश साहू, गोविंदा माहेश्वरी, पवन नाहर, विकास मालवी सहित सेकड़ो पत्रकार साथियों का सम्मान मुख्य अतिथि अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल, भारतीय पत्रकार संघ एआईजे अध्यक्ष विक्रम सेन, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज उपाध्याय, मध्य गुजरात उपाध्यक्ष नरेश चावड़ा, महासचिव मनोहर मंडलोई, युवा प्रेसिडेंट संदीप जैन, धार जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र मालवीय ने फूल माला, गोल्ड मेडल तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। मुख्य अतिथि विधायक मुकेश पटेल ने पत्रकार साथियों को संबोधित करते हुए ग्रामीण पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों के साहस की प्रशंसा की। साथ ही पत्रकार साथियों में से किसी को भी कोई समस्या आने पर सहयोग का वादा किया। इस अवसर पर पत्रकारों के राष्ट्रीय संगठन एआइजे के विकास पर संदीप जैन, मनोहर मंडलोई, विक्रम सेन व शफक्कत बोहरा ने बेहतर से प्रकाश डाला। साई मन्दिर नानपुर के भवन में आयोजित इस शानदार व भावभीने कार्यक्रम में पधारे सभी वरिष्ठ, ग्रामीण एवं युवा पत्रकारों का भी यथायोग्य उत्साह पूर्वक सम्मान हुआ पश्चात सहभोज का आयोजन हुआ।

समारोह के प्रारंभ में उपस्थित अतिथियों एवं वरिष्ठ पत्रकारों पर पुष्प माला पहनाकर कर एवं बैच पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। कार्यक्रम में निसार पठान ने अपने सुमधुर काव्य पाठ से समा बांध दिया। कार्यक्रम का संचालन विक्रम सेन तथा प्रदीप क्षीरसागर ने किया। तत्पश्चात कार्यक्रम में पधारे वरिष्ठ अतिथियों द्वारा पत्रकारिता से संबंधित अनेको जानकारियां भी दी गई। कार्यक्रम में जोबट, नानपुर, कट्ठीवाड़ा,भाभरा, बरझर, सोंडवा, एवं सभी जिले के वरिष्ठ एवं युवा पत्रकारगण सम्मलित थे।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post