मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में 300 दिवस से अधिक अवधि की लंबित शिकायतों की विशेष समीक्षा कलेक्टर ने की | Mukhya mantri helpline main 300 divas se adhik avdhi ki lambit shikayato ki vishesh samiksha

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में 300 दिवस से अधिक अवधि की लंबित शिकायतों की विशेष समीक्षा कलेक्टर ने की

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में 300 दिवस से ज्यादा अवधि की लंबित शिकायतों की समीक्षा के लिए कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा विशेष रूप से बैठक आयोजित की गई। सोमवार शाम आयोजित बैठक में बताया गया कि जिले में 332 शिकायतें हैं जो 300 दिवस से भी ज्यादा अवधि से  लंबित है। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े उपस्थित थी।

समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि लंबित 332 में से 50 ऐसी शिकायतें हैं जो शीघ्र ही संतुष्टिपूर्वक फोर्स क्लोज की जा सकती हैं। शनिवार तक उक्त शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक फोर्स क्लोज कर दिया जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन शिकायतों के निराकरण में कलेक्टर की ओर से पत्र लिखा जाना है तो पत्र लिखाकर शासन को प्रेषित किया जाए।

जिला श्रम विभाग के पास संबल योजना के लंबित आवेदनों के निराकरण के लिए कलेक्टर द्वारा तीन दिवस में पुनः समीक्षा की जाएगी। डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले को निर्देशित किया कि कलेक्टर कार्यालय संबंधी शिकायतों की फाइल प्रस्तुत करें। उनके निराकरण में देरी करने वाले जो भी जिम्मेदार अधिकारी होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग की शिकायतों की समीक्षा के दौरान विभाग को प्रोएक्टिव रहकर कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

0 Comments