उर्वरक वितरण पर प्रशासन की सतत नजर, अनियमितता पर दो कर्मचारी निलंबित | Urvarak vitran pr prashasan ki satat nazar

उर्वरक वितरण पर प्रशासन की सतत नजर, अनियमितता पर दो कर्मचारी निलंबित

उर्वरक वितरण पर प्रशासन की सतत नजर, अनियमितता पर दो कर्मचारी निलंबित

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - रतलाम जिले में किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर सतत निगाह रखी जा रही है उर्वरक वितरण में अनियमितता बरतने पर बुधवार को सहकारी संस्था कलालिया के दो कर्मचारी निलंबित कर दिए गए 

बताया गया कि जावरा तहसील की प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था कलालिया के सहायक प्रबंधक श्री गोपाल पाटीदार तथा भ्रत्य श्री जगदीश दास बैरागी को उर्वरक वितरण में अनियमितता एवं शिकायत के कारण  निलंबित कर दिया गया है

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post