भाजपा नेता श्री सोनी के जन्मदिन पर बधाई दी
राजगढ़/धार - भाजपा नेता पूर्व पार्षद सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष युवा समाजसेवी मंन्त्री श्री दत्तीगाँवजी के करीबी विश्वसनीय साथी युवा दिलों की धड़कन श्री निलेश सोनी के जन्मदिन पर निवास पर श्री सोनी को बधाई दी।
भाजपा युवा नेता उज्ज्वल भारत अभियान जिला अध्यक्ष गौरव सराफ ने बताया कि श्री सोनी के निवास पर सांसद प्रतिनिधि डॉ बलबहादुरसिंह राठौड़,नप पूर्व उपाध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानेंद्र मूणत,अमझेरा तीर्थ ट्रस्टी दिलीप फरबदा,श्री ऋषभदेव मोतीलाल पेड़ी ट्रस्टी सुरेश कांग्रेसा,पूर्व पार्षद प्रतिनिधि , नरेश मामा,पूर्व पार्षद प्रतिनिधि विजय व्यास,विश्व हिंदू परिषद प्रमुख भरत व्यास,विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल श्री अल्पेश मुरार,सराफा सह सचिव सोंनिक सराफ,समाजसेवी आजाद फरबदा,भाजपा ग्रामीण नेता प्रेम पाटीदार मोरगांव, पत्रकार दीपक प्रजापति,पत्रकार समंदर राजपूत आदि ने पुष्प माला व मिठाई खिलाकर श्री सोनी को जन्मदिन की बधाई दी।
*वही सराफा जिला महामंत्री श्री दिलीप फरबदा की विवाह वर्षगांठ पर सभी साथियो ने बधाई दी*।भाजपा नेता *श्री निलेश सोनी* ने सभी का आभार माना।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*