धाकड़ समाज सामूहिक विवाह की बैठक संम्पन
राजोद (रामलाल सगित्रा) - धाकड़ समाज 12 गाँव क्षेत्र सामूहिक विवाह की बैठक श्री गोपाल गोशाला में संम्पन हुई जिसमें सर्वानुमति से निर्णय लिए गए जिसमे समिति यथावत रखी गई व सामूहिक विवाह 5 फरवरी 2022 बसन्त पंचमी को निशुल्क किया जाने का निर्णय लिया।। पंजीयन की अंतिम दिनांक 20 जनवरी 2022 तय की गई।।आयोजन में भोजन प्रसादी के लाभार्थी शंभूलाल पटेल पटोलिया रहेंगे।आयोजन श्री गोपाल गोशाला राजोद साजोद पर किया जाना तय किया गया।बैठक में 12 गाँव धाकड़ समाज के पटेल सहित समिति के पदाधिकारी एवं समाजजन मौजूद रहे।।जानकारी सो.मीडिया प्रभारी सुनील धाकड़ साजोद द्वारा दी गई।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
Tags
dhar-nimad