विधिक सहायता कार्यक्रमों द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया | Vidhik sahayata karyakramo dvara vishesh jagrukta abhiyan

विधिक सहायता कार्यक्रमों द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया

विधिक सहायता कार्यक्रमों द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रतलाम द्वारा आम जनों के लिए मोबाइल वैन, लीगल एड क्लीनिक, शहरी एवं ग्रामीण आवासी क्षेत्रों एवं रतलाम शहर के प्रमुख चौराहों पर पीएलव्ही के सहयोग से विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। 

जिला न्यायाधीश श्री राजेश कुमार गुप्ता के निर्देशन, जिला न्यायाधीश श्री अरुण श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री पूनम तिवारी द्वारा उक्त जागरूकता अभियान के अंतर्गत विधिक साक्षरता जागरूकता, निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाएं, ग़रीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएं, आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाएं, मानसिक रूप से बीमार और विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं, नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं, महिलाओं संबंधी कानून अपराध पीड़ित परियोजना से संबंधित योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

मोबाइल के माध्यम से इस अभियान के तहत शहर के प्रमुख मार्गो स्टेशन रोड, बस स्टैंड, दो बत्ती चौराहा, चांदनी चौक चौराहा, हाट की चौकी, बरबड़ हनुमान मंदिर होते हुए पोस्टर का वितरण किया गया। रतलाम शहर के प्रमुख चौराहों पर कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसी प्रकार अपर जिला न्यायाधीश जावरा श्री रुपेश शर्मा के मार्गदर्शन में जावरा में भी जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post