एसआई सर्वोदय को डही थाने का प्रभार | Si sarvoday ko dahi thane ka prabhar

एसआई सर्वोदय को डही थाने का प्रभार

एसआई सर्वोदय को डही थाने का प्रभार

धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर के  थाने पर उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ  प्रकाश सर्वोदय को डही थाने का प्रभार दिया गया विगत 6 महीने से वह धामनोद थाने पर पदस्थ थे यही वह निरीक्षक से उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए मात्र 6 महीने के कार्यकाल में आम जनता से उन्होंने मधुर संबंध बनाए साथ-साथ कई अपराधों का खुलासा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उनका विदाई समारोह मंगलवार धामनोद थाने पर किया  गया सहयोगी पुलिसकर्मियों ने पुष्प माला पहनाकर सर्वोदय के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post