शहर के वाटर बर्क्स पर दो लोगो की आसामाजिक तत्वों ने की घेर कर मार पीट
एक यूबक पर कंक्रीट का पत्थर पटक कर मरणासन्न स्थिति में छोड़ कर भागे
मौका स्थल पर पहुँची पुलिस ने किया मामला 307 का पंजीबद्ध
भिंड (मधुर कटारे) - जानकारी अनुसार शहर के वाटर बर्क्स नर्सरी के पास गड्ढा मोहल्ले के रहने बाले यूबक प्रदीप कुशवाह पिता राम वरन कुशवाह ,हर्ष पिता पप्पू कुशवाह अपनी मोटर साईकिल पर सवार होकर शासकीय उचित मूल्य की दुकान विक्रम पुरा जा रहा था घर से निकल कर वाटर बर्क्स नीम बाली डेयरी के पास गली में पहले से ही घात लगाए खड़ा आरोपी अवनीश कुशवाह पिता दिनेश उर्फ डी के कुशवाह ,दिनेश कुशवाह उर्फ डी के दो अन्य लोगो ने प्रदीप कुशबाह ,हर्ष कुशबाह को रोक कर मोटर साईकिल पर ही कुल्हाड़ी के वेट से मार पीट करना शुरू कर दी हर्ष अपने चाचा प्रदीप कुशबाह को पीटते देख बचाने लगा तो उसकी भी मार पीट की प्रदीप मोटर साईकिल से नीचे गिर गया तो पास में ही सीवर की खुदी पड़ी सड़क पर पड़े कंक्रीट के पत्थर को उठा कर अवनीश कुशवाह ने प्रदीप कुशबाह के सिर पर जा पटका आस पड़ोस में खड़े लोगो ने जब इस घटना को देखा तो तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया पास में खड़े लोगो की मदद से प्रदीप कुशबाह हर्ष कुशबाह को मोटर साइकिल पर लाद कर कोतवाली पहुचे कोतवाली से पुलिस ने जिला अस्पताल भर्ती कराया है जिला अस्पताल डॉ के द्वारा प्रदीप की हालत गंभीर देखते ही ग्वालियर रेफर कर दिया गया है ।शहर थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने फरियादी के ब्यान पर मामला चार लोगों के खिलाफ धारा 307 का पंजीबद्ध कर लिया है आरोपी अवनीश कुशबाह पर ओर भी अपराध पंजिबंध बताये गए है जिस पर कार्यबाही जारी है आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने टीम गठित कर गिरफ्तारी के प्रयास जारी कर दिए है ।
प्रदीप कुशबाह ,सॉफ्टवेयर इंजीनियर है ।जो की कुछ समय से मीडिया का काम भी कर रहा था ।