सरदारपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया
धार - भारत की आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत म प्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गुरुवार को आंगनवाड़ी भवन रिंगनोद विकासखण्ड सरदारपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में पीथमपुर क्षेत्र की महिमा फाइबर प्रा. लि पीथमपुर , प्रतिभा सिंटेक्स पीथमपुर, यशस्वी ग्रुप धार द्वारा सेफ़लेक्स पीथमपुर व आयशऱ कम्पनी के लिए उपस्थित होकर कंपनी की जानकारी दी गई व युवक युवतियों का साक्षात्कार के माध्यम रोजगार/प्रशिक्षण हेतु चयन किया गया। रोजगार मेले में कुल 115 बेरोजगार युवक युवतियों द्वारा पंजीयन करवाया गया। जिसमें अलग अलग कम्पनियों द्वारा कुल 69 बेरोजगार युवक युवतियों का प्राथमिक चयन किया गया।
0 Comments