समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित | Samay seema ke prakarano ki samiksha bethak

समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित

समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित

श्योपुर - कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सीएम हेल्पलाइन के अतंर्गत लेबल 01 से लेकर 04 तक की सभी शिकायतों का निरारकण एक सप्ताह में किया जावे। शिकायतों का निराकरण नही करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्यवाही की जावेगी। इसलिए सीएम हेल्पलाइन का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता पर होना चाहिए। वे आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, एसडीएम श्योपुर श्री विनोद सिंह, कराहल श्री विजेन्द्र सिंह यादव, कोषालय अधिकारी श्री मुन्ना खान, डीपीओ महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय, जनपद सीईओ श्योपुर श्री सुधीर खाडेकर, मेनेजर लोक सेवा प्रबंधन श्री योगेश पुरोहित, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री बीएस आचलें, जल संसाधन श्री सुभाष गुप्ता, जिला आबकारी अधिकारी श्री राकेश शर्मा, उपसंचालक कृषि श्री पी गुजरे एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत नॉन अटेडेन्ट शिकायतें बिना देखे नही रहनी चाहिए। इन शिकायत को एल-1 स्तर पर देखना जरूरी है। साथ ही उनमें निराकरण करने के लिए सही उत्तर भरने की कार्यवाही की जावे। उन्होने कहा कि 500 दिवस एवं 300 दिवस की शिकायतें जिन-जिन विभागो में लबित है। उनमें सही उत्तर फीड किया जावे। जिससे श्योपुर जिला प्रदेश में अच्छी स्थिति में पहुचं सकें। इसी प्रकार सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को निराकरण में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें। उन्होने कहा कि टीएल के पत्रो पर भी समय सीमा में कार्यवाही की जावे। इसी प्रकार मा. मुख्यमंत्री जी के श्योपुर जिले के भ्रमण के दौरान जो शिकायतें प्राप्त हुई है। उनको जन आकाक्षा पोर्टल पर विभागवार दर्ज किया गया है। उन्होने कहा कि यह शिकायतें 576 प्राप्त हुई है। जिनका निराकरण विभागीय अधिकारियों द्वारा शीघ्र किया जावे। यह शिकायतें सात दिवस में निराकरण से बचनी नही चाहिए। अगर बचती है, तो सबंधित विभागीय अधिकारी के विरूद्ध आगामी टीएल की समीक्षा में कार्यवाही की जावेगी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह ने सीएम हेल्पलाइन के अतंर्गत प्रजेटेंशन के माध्यम से विभागीय अधिकारियों द्वारा फीड किये गये उत्तर का अवलोकन किया। साथ ही शिकायत से संबधित फीड कराये गये उत्तर को गुणवत्तापूर्वक दर्ज करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। बैठक में कलेक्टर श्री वर्मा ने अर्तविभागीय समन्वय पर भी चर्चा की। साथ ही अधिकारियो ने बताय विषयों का निराकरण कराया। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय कृमि दिवस का आयोजन 13 सितबंर से प्रारंभ किया जावेगा। यह कार्यक्रम 23 सितंबर तक चलेगा। जिसके अंतर्गत एलबेन्डाजोल गोली खिलाने की कार्यवाही छात्रों की जावेगी। जिसकी तैयारियां समय सीमा में पूर्ण की जावे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News