राष्ट्रीय पोषण माह में कार्यक्रम आयोजित | Rashtriya poshan mah main karyakram ayojit

राष्ट्रीय पोषण माह में कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय पोषण माह में कार्यक्रम आयोजित

उज्जैन (रोशन पंकज) - महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। इसमें उज्जैन ग्रामीण क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं व अन्य महिलाओं द्वारा अभिनन्दन परिसर में स्थानीय उपलब्ध सामग्री से पौष्टिक व्यंजन बनाकर लाये गये। पौष्टिक व्यंजन कुपोषित बच्चों, गर्भवती महिलाओं व धात्री माताओं के लिये कितना लाभप्रद है, इसकी जानकारी दी गई। परियोजना अधिकारी श्री मनोज त्रिवेदी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में संयुक्त संचालक श्रीमती रमा मुकाती, श्री गौतम अधिकारी, श्री एसए सिद्धिकी, चिकित्सा अधिकारी डॉ.आशीष सक्सेना, डॉ.प्रियरंजन, डॉ.वीणा ढालके, श्रीमती रेखा तिवारी, श्री ब्रजेश परमार उपस्थित थे। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

राष्ट्रीय पोषण माह में कार्यक्रम आयोजित

Post a Comment

Previous Post Next Post