नेशनल लोक अदालत को सफल बनानें में अधिवक्ता अपनी महती भूमिका अदा करें - प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश
उमरिया- प्रधानमंत्री जिला एवं सत्र न्यायाधीश सनत कुमार कश्यप ने जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओ से सीधा संवाद स्थापित करते हुए कहा कि 11 सितंबर को नेशनल लोक अदालत आयोजित की जाएगी। नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने में जिला अधिवक्ता संघ अपनी महती भूमिका अदा करें एवं अधिक से अधिक प्रकरणों का निपटारा कराएं।इस अवसर पर उन्होंने राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा प्रेषित शुभकामना पत्र जिला अधिवक्ता संघ उमरिया के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह को सौंपते हुये पूर्व में 10 जुलाई 2021 को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आयोजित नेशनल लोक अदालत में दिये गये सहयोग एवं समन्वय के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया तथा आने वाली नेशनल लोक अदालत दिनांक 11 सितम्बर 2021 के लिये पुन सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि न्याय की संकल्पना सही अर्थों में तभी साकार हो सकती है जब न्याय की पहुंच जन-जन तक हो। गरीबी या अन्य कोई निर्याेग्यता न्याय प्राप्ति में बाधा न बने इसके लिये तालुका स्तर से सर्वाेच्च न्यायालय तक विधिक सेवा संस्थानों का गठन किया गया है।अधिवक्तागण अधिक से अधिक लोगों न्याय प्राप्त करने हेतु जागरूक करें। आगे उन्होंने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बनाये गये ष्विधिक सहायता एपष् की भी जानकारी दी. जिसे गूगल प्ल स्टोर से किसी भी एन्डॉइड मोबाईल पर डाउनलोड किया जा सकता है तथा विधिक सहायता के लिय आवेदन दिया जा सकता है। साथ ही आवेदन उपरांत हुई कार्यवाही की प्रगति से अवगत हुआ जा सकता है। 11 सितम्बर 2021 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत का जिक करते हुये उन्होंने लोक अदालत से होने वाले लाभो से अवगत कराया तथा बिजली / जलकर / संपत्तिकर के मामलों, विशेष रूप से प्रिलिटिगेशन के मामलों में लोक अदालत में शासन द्वारा दी गई छूट का लाभ लेने की अपील की। अंत में उन्होंने कहा बैंच और बार दोनों न्यायिक प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करतेहै, दोनों का उद्देश्य न्याय प्राप्ति है। कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया राजेश कुमार तिवारी प्रथम जिला न्यायाधीश आर०एस० कनौजिया, द्वितीय जिला न्यायाधीश अशरफ अली. सी०जे०एम० आर०पी० अहिरवार, सिविल जज राजन गुप्ता, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह पूर्व अध्यक्ष सी०पी० तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता लाल के०के० सिंह अन्य समस्त अधिवक्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी बी०डी० दीक्षित ने म०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला अधिवक्ता संघ उमरिया को प्रेषित शुभकामना पत्र का वाचन किया तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया की ओर से बैंच एवं बार का धन्यवाद ज्ञापित किया।