बिजली चोरी के निरीक्षण के लिए विद्युत अधिकारियों की टीम द्वारा ड्यूटी लगाई गई
सिंगरौली - जिले के शहरी क्षेत्र में समस्त जिले के विद्युत अधिकारियों की टीम को तीन दिवस के लिए बिजली चोरी के निरीक्षण के लिए अधीक्षण अभियंता के द्वारा ड्यूटी लगाई गई है,
जांच दल घर घर जाकर विद्युत कनेक्शन की जांच करेगा और बिजली चोरी पाये जाने पर कडी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही हैं । अभी दो दिवस में 27 घरों में बिजली चोरी अनियमितता पाई गई है प्रत्येक क्षेत्र में विद्युत कार्यालय में पूर्व से बिजली चोरी के संबंध में प्राप्त शिकायतों तथा लोड ज्यादा होने के बाद भी कम विद्युत खपत आने वाले परिसरों में जांच कर बिजली चोरी पकड़ने का अभियान चल रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त अभियान प्रत्येक माह में समय-समय पर चलाया जाएगा जिससे शहरी क्षेत्र में लगभग 22% हो रही बिजली के नुकसान को कम किया जा सके । जिन लोगों के परिसरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है उनके विरुद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के 138 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत किए जाने की तैयारी तथा जुर्माना राशि की गणना की कार्रवाई की जा रही है । साथ ही उनके कनेक्शनों की सर्विस लाइन काटने की कार्रवाई भी की जाएगी । उक्त अभियान में जिन बकायेदारों के कनेक्शन बकाया राशि के कारण काटे गए थे और जिन की राशि जमा नहीं हुई है उन सभी कनेक्शनों की जांच भी जांच दल द्वारा किया जा रहा है और जहां कहीं भी बकाया राशि जमा नहीं होने के उपरांत भी कनेक्शन जुड़े पाए जा रहे हैं उनके ऊपर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 138 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए प्रकरण दर्ज की जा रहे हैं ।