मच्छरों के लार्वा का सर्वे कार्य किया
जबलपुर - कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर जिला मलेरिया अधिकारी की टीम ने एक हजार 89 घरों में मच्छरों के लार्वा का सर्वे कार्य किया। जिसमें 5 हजार 506 कंटेनरों में मच्छरों के लार्वा की जांच की गई। इसमें 73 घरों के 87 कंटेनरों में लार्वा पाये गये। जनसमुदाय को लार्वा की पहचान एवं विनष्टीकरण और स्वास्थ्य शिक्षा दी गई। साथ ही 787 बुखार पीड़ित रोगियों की रक्त पट्टी और आर.डी. किट के द्वारा जांच की गई, जिसमें मलेरिया पॉजिटिव शून्य था। डेंगू पॉजिटिव केस के घरों एवं क्षेत्र के 195 घरों में स्पेस स्प्रे एवं फागिंग किया गया। रांझी के सर्रापीपर सामुदायिक भवन में अशोक रोहाणी विधायक कैण्ट क्षेत्र के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बुखार पीड़ित रोगियों की जांच एवं सीवीसी की जांच की गई। इस शिविर में डॉ. राकेश पहारिया, डॉ. अनूप जैन, डॉ. गुप्ची मूर्ति सिंह एवं सुपरवाईजर अनिल उसरेठे, टोनी एम्ब्रोस में लोगों को स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान की। इस शिविर में लगभग 200 हितग्राहियों की जांच एवं उपचार प्रदान किया गया।