केंद्र शासित भाजपा की निकम्मी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का विशाल धरना
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन जनहित के मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा की निष्क्रिय सरकार के खिलाफ विशाल धरना दिया गया जिसमें सैकड़ों कांग्रेसजन मौजूद रहे।
कांग्रेस प्रवक्ता विवेक सोनी ने बताया कि वर्तमान में देश की हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है महंगाई चरम पर है लोग बेरोजगार घूम रहे हैं काम के लिए युवा भटक रहे हैं कई लोग आर्थिक तंगी के चलते अपनी जान गवा रहे हैं महामारी कोरोना के कारण कई परिवार उजड़ गए हैं देश में अराजकता का माहौल खेल रहा है परंतु भाजपा की नरेंद्र मोदी की सरकार पूरी तरह से निष्क्रिय है जो आमजन की सुध तक नहीं है सरकार की अपने देश के हर आमजन के प्रति उनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी है लेकिन बड़े-बड़े सपने दिखाकर बड़े-बड़े झूठ बोलकर यह सरकार आमजन को भटका रही है कभी यहां सरकार महंगाई पर बात नहीं करती कभी यहां बेरोजगारी पर बात नहीं कर रही युवाओं को रोजगार देने की बात नहीं कर रही देश के लोगों को इन्होंने अपने हाल पर छोड़ दिया है जहां सभी का बुरा हाल है वही इनका तानाशाह रवैया भी किसी से छुपा नहीं है इन्हीं जनहितों के मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के निर्देशानुसार शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी एवं जिला कांग्रेस के अध्यक्ष कमल पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस जनों ने गोपाल मंदिर पर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना दिया इस दौरान पूर्व विधायक डॉ बटुकशंकर जोशी शहर अध्यक्ष महेश सोनी जिला अध्यक्ष कमल पटेल नागदा विधायक दिलीप गुर्जर प्रदेश सचिव चेतन यादव सहित कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता द्वारा संबोधन करते हुए भाजपा की इस नाकारा सरकार की कथनी और करनी का अंतर बताया इसके पश्चात कांग्रेस द्वारा मुख्य जनहित के मुद्दों को लेकर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और इन्हें जल्द पूरा करने की मांग की कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद कैलाश विशेन द्वारा किया गया वहीं ज्ञापन का संबोधन जिला कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र गोयल द्वारा किया गया।
यह मांग की :-
1. कोविड-19 के कारण जान गवाने वाले परिवार को तुरंत मुआवजा दिया जाए
2. कांग्रेस की न्याय योजना लागू कर प्रत्येक परिवार को 7500 दिए जाए
3. तीनों कृषि कानून तत्काल वापस लिया जाए
4.पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस से एक्साइज ड्यूटी कम कर आमजन को राहत दी जाए
5.देश की बेशकीमती संपत्ति एवं कंपनियों को निजी हाथों में बेचना बंद करें
6.मनरेगा योजना में 200 दिन की रोजगार गारंटी प्रदान करें
7. पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराई जाए
8. छोटे एवं मध्यम उद्योगों को तत्काल आर्थिक पैकेज दिया जाए
9.महंगाई कम करने के लिए तत्काल सार्थक कदम उठाए जाएं जिससे आमजन को राहत मिल सके
10. युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार कार्य
यह थे मौजूद
पूर्व विधायक डॉ बटुकशंकर जोशी विधायक दिलीप गुर्जर वरिष्ठ कांग्रेस नेता योगेश शर्मा प्रदेश सचिव चेतन यादव पूर्व पार्षद कैलाश बिसेन वसीम फैज मोहम्मद युवक कांग्रेस अध्यक्ष भरत शंकर जोशी हाजी सैयद इकबाल जितेंद्र गोयल चंद्रभान सिंह चंदेल आत्माराम गांधी अशोक सारवान फैज मोहम्मद शिव लश्करी हेमंत सिंह चौहान ललित मीणा देवव्रत यादव अजीत सिंह अशोक उदयवाल नाना तिलकर विजय यादव वरुण शर्मा विक्की यादव विकास कपूर भरत पोरवाल सावन यादव गोपाल यादव हर्षवर्धन यादव रहीम लाला असलम लाला तबरेज खान हेमंत चौरसिया सलीम कबाड़ी दीपेश जैन आनंद मीणा धर्मेंद्र खूबचंदानी अर्जुन मालवीय अंकित सोनी ऋतुराज सिंह चौहान भरत पोरवाल पुरुषोत्तम कहार अजय राठौर रवि भदोरिया गोपाल यादव जितेंद्र सांखला मुजीब सुपारी श्रवण शर्मा अनुराग ठाकुर विजय शर्मा रवि यादव महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजू जटवा पार्षद सपना सांखला सोनिया ठाकुर माया त्रिवेदी सहित सैकड़ों कांग्रेसजन मौजूद थे