जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न | Jila apda prabadhan samiti ki bethak sampann

जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न

जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न

शहडोल - जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में समिति में निर्णय लिया गया कि जिले के समस्त विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति 50% सुनिश्चित करते हुए छात्रों को क्रमबद्ध बदल बदल कर कक्षाएं संचालित कराई जाएं तथा विद्यालयों का जिनमें छोटे बच्चे शिक्षा ग्रहण करने जाएं उनकी सुविधा के अनुकूल समय भी परिवर्तित करें, जिससे छोटे बच्चों को स्कूल आने जाने में असुविधा न हो। विद्यालयों में आने वाले छात्रों को  के दिशा निर्देशों के तहत थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर, मास्क, हाथ धोने के लिए साबुन इत्यादि की व्यवस्थाएं आवश्यक रूप से विद्यालयों में सुनिश्चित की जाएं साथ ही शिक्षक यह सुनिश्चित करें कि छात्र एवं शिक्षक कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन सुनिश्चित करें जिससे शिक्षक एवं छात्र कोरोना से प्रभावित न हो। कलेक्टर ने कहा कि विद्यालयों में साफ सफाई की समुचित व्यवस्थाएं सुलभ कराई जाए तथा परिसरों में मच्छर रोधी दवाओं का छिड़काव आवश्यक रूप से हो तथा शौचालयों में गंदगी बिल्कुल भी ना रहे। छात्रों के पेयजल आदि की शुद्धता एवं विद्यालयों में सैनिटाइजर का छिड़काव भी कराते रहें। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में कोविड-19 से सुरक्षा के सभी आवश्यक पुख्ता इंतजाम किए जाएं। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि गणेश विसर्जन में भीड़भाड़ एवं चल समारोह आदि प्रतिबंधित रहेंगे तथा विसर्जन स्थलों में अलग से कुंड बनाकर प्रतिमाओं का विसर्जन निर्धारित स्थलों पर ही किया जाए तथा सायं 6:00 बजे के पहले ही विसर्जन कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा, प्रकाश आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए साथ ही विसर्जन स्थलों पर गोताखोरों को आवश्यक उपकरणों सहित तैनात किए जाएं ताकि आवश्यकता पड़ने पर वे तत्काल अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में नगर पालिका द्वारा 5 विसर्जन रथ चलाए जाएंगे जिनमें घरों की स्थापित प्रतिमा विसर्जन रथों में ही रखें और मूर्ति को विसर्जन रथ में रखने से पूर्व पानी में अघुलनशील प्लास्टिक आदि की सजावट हटा दें जिससे विसर्जन करने के बाद वे अघुलनशील वस्तुएं मछली आदि की मौत का कारण ना बने।  कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि मूर्ति विसर्जन रथों को साफ सुथरा एवं स्वच्छ रखना सुनिश्चित करें। विसर्जन के समय आवश्यक सावधानी एवं सतर्कता आवश्यक रूप से बढ़ती जाए तथा किसी भी व्यक्ति को गहरे पानी में उतरने की अनुमति ना दी जाए जिससे दुर्घटनाओं को रोका जाए। बैठक में अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया तथा निर्णय लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यदि छात्रों या उनके परिवार के किसी सदस्य को बुखार, सर्दी या कोविड-19 के लक्षण हो तो उनके अभिभावक छात्रों को विद्यालय में नहीं भेजें तथा उनकी तत्काल जांच कराएं। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित करें सभी शैक्षणिक स्टाफ का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का दोनों डोज सुनिश्चित हो। बैठक में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट मजिस्ट्रेट श्रीमती वंदना वैद्य, पुलिस पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ मिलिंद शिलारकर, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री नरेंद्र सिंह धुर्वे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएस सागर, डीपीसी डॉ. मदन त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री रणमत सिंह सहित जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री प्रदीप सिंह, श्रीपदम खेमका, श्री नीरज द्विवेदी, श्री चंद्रेश द्विवेदी, सहित अन्य सदस्यगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments