जनसुनवाई में सुनी गई नागरिकों की समस्याएं
बुरहानपुर - जिले में प्रति मंगलवार जनसुनवाई के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं को सुनकर उनका निदान किया जा रहा है। जहाँ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकजन अपनी शिकायतों का निराकरण करवाते है। आज मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित रही। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी ने विभिन्न क्षेत्रों से आये नागरिकों की समस्याओं को सुना तथा आवेदन पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित कर आवेदकों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में आज लगभग 48 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिसमें सर्वाधिक आवेदन बीपीएल संबंधी रहे। जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर श्रीमति हेमलता सोलंकी, जिला पेंशन अधिकारी, जिला खनिज अधिकारी सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे।
Tags
burhanpur