जनभागीदारी से स्वच्छ इंदौर के तर्ज पर सुंदर इंदौर का निर्माण प्रारंभ | Janbhagidari se swachch indore ke tarj pr sundar indore ka nirman

जनभागीदारी से स्वच्छ इंदौर के तर्ज पर सुंदर इंदौर का निर्माण प्रारंभ

जनभागीदारी से स्वच्छ इंदौर के तर्ज पर सुंदर इंदौर का निर्माण प्रारंभ

इंदौर - शहर हमेशा ही अपने संकल्पों को सार्थक करने के लिये देशभर मे जाना जाता रहा है। जिस तरह जिले की अनुशंसा के परिणामस्वरूप इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर बना उसी तर्ज पर अब जनभागीदारी से इंदौर को सुंदर एवं अतिक्रमण मुक्त बनाया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देशन में निगम द्वारा इंदौर बायपास के दोनो ओर 4-4 लेन के सर्विस रोड से लगकर 45 मीटर के कन्ट्रोल एरिया में निर्मित ढाबे, रेस्टोरेन्ट, होटल, शो रूम, मैरिज गार्डन व अन्य निर्माणो के मौके पर नप्ती पश्चात शहर विकास में सहयोग करते हुए नागरिक आगे आकर स्वयं अपने निर्माण हटा रहे है। निगम द्वारा बायपास के दोनो ओर 4-4 लेन के सर्विस रोड से लगकर 45 मीटर के कन्ट्रोल एरिया में निर्मित ढाबे, रेस्टोरेन्ट, होटल, शो रूम, मैरिज गार्डन व अन्य निर्माणो की पूर्व में की गई नप्ती अनुसार निर्माण हटाने का कार्य दुकानदारो व भवन स्वामी द्वारा स्वंय किया गया, जिनमें बिचोली मरदाना बायपास सर्विस रोड पर स्थित होटल प्राइड द्वारा की गई नप्ती अनुसार निर्माण हटाने का कार्य किया गया। इसके साथ ही कनाडिया बाईपास अंडर ब्रिज के पास भवन स्वामी कुसुम वर्मा, बिचोली हप्सी बाईपास किनारे भवन स्वामी कुणाल अग्रवाल द्वारा निगम की नप्ती अनुसार निर्माण हटाने का कार्य किया गया। इसके साथ ही निगम की टीम द्वारा बिचोली हप्सी स्थित रॉयल मोटर्स बिचोली बाईपास स्थित केटू ढाबा एवं बिचोली बाईपास स्थित ऑल इन वन कार क्लिनिक के नप्ती आने वाली साइन बोर्ड, टीन शेड, पक्का निर्माण, बाउंड्री वॉल एवं अन्य क्षेत्र को निगम की टीम द्वारा हटाने का कार्य किया गया। इसके साथ ही तेजाजी नगर चौराहे से बिचोली मरदाना बायपास के सर्विस रोड के किनारे स्थित जेके टायर एवं ओके इंटरप्राइजेज के मालिक अयूब खान द्वारा अपने निर्माण को हटाने का कार्य किया गया। इसके साथ ही कंट्रोल एरिया में बाधक पंजाबी ढाबा के भवन स्वामी अमरजीत सिंह द्वारा कच्चा एवं पक्का निर्माण हटाने का कार्य स्वयं किया गया। भवन स्वामी राजेश पटेल द्वारा शर्मा बॉडी बिल्डर, भवन स्वामी कविता पति राकेश कुशवाह द्वारा राकेश ट्रैक मोटर गैरेज, भवन स्वामी जगदीश जोगिंदर सिंह धारीवाल, भवन स्वामी पप्पू सिंह चौहान द्वारा राजस्थानी ढाबा, भवन स्वामी हरजीत सिंह द्वारा सतनाम स्टोन, भवन स्वामी सोहनलाल रघुवंशी, इस्लाम पटेल का ढाबा, औरिन कैफे एंड रेस्ट्रो, s1 ढाबा, होटल मिडास, जय गुरुदेव बाबा, एवं अन्य भवन स्वामियों द्वारा अपने अपने दुकान, ढाबे, होटल, मैरिज गार्डन, गैरेज, ऑफिस व अन्य व्यवसायिक गतिविधियों में संलग्न भवन, कच्चा पक्का निर्माण, टीन शेड, दीवार, साइन बोर्ड एवं अन्य निर्माण को स्वयं द्वारा निगम के संसाधनों के माध्यम से हटाने का कार्य किया गया। इसके साथ ही ओमेक्स सिटी द ग्रैंड भगवती होटल के सामने महेश पंचोली जी द्वारा स्वयं ही चारों दुकानें खाली कर बाधक हटाया गया। आयुक्त सुश्री पाल द्वारा अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी व नगर निवेशक श्री विष्णु खरे, क्षेत्रीय भवन अधिकारी व भवन निरीक्षको को निर्देश दिये गये कि शहर हित में नागरिको द्वारा स्वंय आगे आकर बायपास चौडीकरण में बाधक हिस्से को हटाया जा रहा है,

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News