कलेक्टर श्री द्विवेदी ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश | Collector shri dvivedi ne saptahik samiksha bethak main adhikariyo

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

खण्डवा - सीएम हेल्पलाइन में दर्ज प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करें तथा समाधान ऑनलाइन में दर्ज शिकायतों के प्रकरणों का भी त्वरित निराकरण करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, सभी एसडीएम तथा विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे। आगामी 13 सितम्बर को कलेक्टर्स कान्फ्रेंस के एजेण्डे की समीक्षा करते हुए सभी उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि एजेण्डा अनुसार समय सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित करें।  बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने सभी एसडीएम व जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी 15 दिवस में कोविड टीकाकरण का प्रथम डोज शत प्रतिशत लगाने के लिए कार्य योजना बनाकर अपने अपने विभाग के सभी कर्मचारियों की ड्यूटी लगायें तथा मतदान केन्द्रवार मतदाता सूची अनुसार चिन्हित कर सभी पात्र नागरिकों को टीकाकरण करने के प्रेरित कर प्रथम डोज लगवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए ग्राम स्तर व वार्डवार बैठक लें और कोविड टीकाकरण से छूटे हुए नागरिकों का चिन्हांकन कर शत प्रतिशत टीकाकरण करवायें। उन्होंने कहा कि वन ग्रामों में वनरक्षक और उनके विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर उन ग्रामों में भी शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए कार्य करें। बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी शिक्षक व कर्मचारियों का टीकाकरण करवाया जायें।

Post a Comment

Previous Post Next Post