अनंत चतुर्दशी पर झांकिया नहीं निकलेगी शांति समिति की बैठक सम्पन्न | Anant chaturdarshi pr jhankiya nhi niklegi shanti samiti ki bethak sampann

अनंत चतुर्दशी पर झांकिया नहीं निकलेगी शांति समिति की बैठक सम्पन्न

अनंत चतुर्दशी पर झांकिया नहीं निकलेगी शांति समिति की बैठक सम्पन्न

खरगोन - कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कोरोना की स्थितियों को देखते हुए राज्य शासन के गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार धारा 144 के प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए है। उसी अनुरूप आगामी त्यौहारों मनाये जायँगे। हालांकि नवदुर्गा और दशहरे को लेकर आगामी समय मे पूनः शांति समिति की बैठक आयोजित होगी। गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए नगर पालिका पर्याप्त संख्या में मोहल्लों और क्षेत्रो में कलेक्शन सेंटर या वाहनों की व्यवस्था करेगी। चल समारोह पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। साथ ही नपा, एसडीएम और पुलिस विभाग शहर में ऐसे स्थान चयन करेंगे जहां गणेश प्रतिमाएं स्थापित होनी है और पांडाल का आकाश 30 गुना 45 का बनाएंगे। बैठक के दौरान एडीएम श्री बीएस सोलंकी ने कहा कि नदी नालों में प्रतिमाओं का विसर्जन नहीं होगा। विसर्जन के लिए नपा पर्याप्त व्यवस्था करेगी तथा विसर्जन में 10 से अधिक नागरिक शामिल नहीं हो सकेंगे। आगामी त्यौहारों के लिए जारी प्रतिबंधात्मक आदेश संयुक्त कलेक्टर नेहा शिवहरे ने धारा 144 के प्रतिबंधात्मक आदेश पढ़कर सुनाया। पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि सभी पांडालों के लिए समिति द्वारा नियुक्त वॉलेंटियर की सूची थाने में प्रस्तुत कर दे साथ ही पांडाल पर हर समय 1 या 2 वॉलेंटियर की उपस्थिति और अग्निशन कि व्यवस्था रखे। डीजे संचालन पर पाबेदी रहेगी इसको लेकर सुप्रिम कोर्ट द्वारा जारी निर्देशों को पालन किया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त एसपी ड़ॉ. नीरज चौरसिया, जितेंद्र सिंह पंवार, एसडीएम श्री सत्येंद्र सिंह, एसडीओपी श्री रोहित अलावा पूर्व विधायक श्री बाबूलाल महाजन, श्री रंजीत डंडीर व अन्य अधिकारी सहित के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के दौरान गत दिनों सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में लिए गए निर्णय पर शांति समिति के सदस्यों को भी अवगत कराया गया तथा आवश्यक सुझाव भी लिए गए। शांति समिति के सदस्यों ने पार्किंग और राधावल्लभ मार्केट में डायवर्शन रोड की ओर से प्रवेश के लिए वनवे पर सहमति बनी है। यातायात प्रभारी ने नवीन परिवहन और वनवे व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन और यातायात विभाग की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। ट्रांस्फोर्ट नगर की व्यवस्था पर भी चर्चा हुई। शांति समिति में नगर की पार्किंग और परिवहन व्यवस्था को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News