विषेष अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लेकर 6500 आमजनो ने टीकाकरण कराया
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कलेक्टर सुरभि गुप्ता के निर्देषन एवं जिला पंचायत सीईओ संस्कृति जैन के मार्गदर्षन में जिले में 4 से 11 सितंबर तक जिले में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर विषेष टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को बडी संख्या में जिलेवासियों ने टीकाकरण कराया। अधिकारीगण एवं मैदानी अमले सहित वालेन्टीयर्स के प्रयासों से सुबह से टीकाकरण सेन्टरों पर बडी संख्या में आमजन टीकाकरण कराने पहुंचने लगे थे। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जैन ने पूरे अभियान की प्रगति पर माॅनिटरिंग करते हुए प्रत्येक सेन्टरों की प्रगति की जानकारी ली। समस्त एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओगण ने मैदानी स्तर पर माॅनिटरिंग करते हुए टीकाकरण सेन्टरों का निरीक्षण किया तथा टीकाकरण के लिए आमजन को प्रोत्साहित किया। सीएमएचओ डाॅ. प्रकाष ढोके ने बताया टीकाकरण के विषेष अभियान के तहत आज शनिवार को 6500 लोगों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण कराने के लिए आमजन में भी खासा उत्साह नजर आया। मैदानी अमला भी टीकाकरण से शेष रहे व्यक्तियों को प्रोत्साहित करते हुए टीकाकरण कराने के लिए लगातार प्रयास करता रहा, जिसके सकारात्मक परिणाम नजर आए। ग्रामीणजन भी उत्साह से टीकाकरण कराने पहुंचे। मैदानी अमला भी लगातार आमजन को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करता रहा।
*कंट्रोल रूम से ली गई सेंटरो की जानकारी*
कोविड-19 टीकाकरण को लेकर बनाए गए जिला स्तरीय एवं ब्लाॅक स्तरीय कंट्रोल रूमों पर प्रत्येक दो घंटे के टीकाकरण की जानकारी ली गई। उक्त कंट्रोल रूम के माध्यम से प्रत्येक टीकाकरण सेन्टर की जानकारी के साथ-साथ टीकों की उपलब्धता और मैदानी अमले के प्रयासों की जानकारी भी सतत ली गई। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष एवं ब्लाॅक स्तरीय कंट्रोल रूम बीआरसी कार्यालय से संचालित हो रहा है। उक्त कंट्रोल रूम से प्रत्येक टीकाकरण सेन्टर की प्रगति की जानकारी एकत्र की गई।